अयोध्या, अप्रैल 9 -- अयोध्या। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा है कि वक्फ बिल संसद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत पारित हुआ है। इसने कानून का रूप ले लिया है। अब इसे सभी को मनाना होगा। अपर्णा राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्यशाला में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंची है। इस दौरान राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि महिला आयोग की ओर से यह अच्छी पहल की गई है, देश भर के महिला आयोग की प्रतिनिधि इस वक्त अयोध्या में मौजूद हैं। वह सभी रामलला के दर्शन भी करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...