मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर नागरिक समाज व मिल्लत कमेटी के संयुक्त आह्वान पर शनिवार को वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ मार्च निकाला जाएगा। संयुक्त मंच के सह संयोजक ई. जफर आजम ने बताया कि चंदवारा जेल चौक, इसहाक चौक माड़ीपुर और मेहदी हसन चौक पर सुबह नौ बजे से इस मार्च में शामिल होने वाले लोग जमा होंगे। इसके बाद निर्धारित मार्ग से शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस के रूप में यह मार्च 11 बजे समाहरणालय परिसर पहुंचेगा। वहां दस सदस्यीय शिष्टमंडल डीएम से मिलकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपेगा। वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ संयुक्त मंच के संयोजक मो.इश्तेयाक ने बताया कि मार्च में शामिल होने के लिए इंसाफ पसंद लोगों से अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...