नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- हाल ही में देश में लागू हुए वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली 70 से अधिक याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान करीब 2 घंटे तक चली गरमागरम बहस के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने याचिकर्ताओं और सॉलिसिटर जनरल दोनों से कई सवाल पूछे। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर निशाना साधा है।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ: 'आप अतीत को दोबारा नहीं लिख सकते', वक्फ पर सुनवाई के दौरान केंद्र से बोला SC देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली तीन जजों की खंड पीठ ने आज (बुधवार, 16 अप्रैल को) वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली 70 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की। याचिकाकर्ताओं की ओ...