प्रयागराज, सितम्बर 16 -- शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुजै़ल हाशमी ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से वक्फ संशोधन कानून की तीन अहम विवादित धाराओं पर दी गई राहत का स्वागत किया है। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की मंगलवार को पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अदालत ने अंतरिम आदेश में अल्पसंख्यकों के हकों की हिफ़ाज़त के लिए संकल्प को तस्दीक किया है, जो इस दिशा में अहम साबित होगा। बैठक की अध्यक्षता अरशद अली ने की। इस दौरान यूपीसीसी सदस्य तस्लीमुद्दीन, पार्षद जियाउबैद, परवेज़ सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...