जौनपुर, नवम्बर 23 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शाह का पंजा (बाबुफर ) में वक्फ की जमीन पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य का शिया समुदाय के लोगों ने विरोध किया। रविवार को मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने जमीन की नाप होने तक निर्माण काम रोकवा दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। उक्त कस्बे में इमामबाड़ा की ज़मीन पर रोड निर्माण का काम हो रहा था। इसे वक्फ की जमीन बताते हुए लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। उक्त स्थान पर स्थित इमामबाड़ा में रमजान माह में शिया समुदाय के लोग हजरत अली के शहादत की याद में जुलूस लेकर आते हैं। सड़क निर्माण को लेकर शिया समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए। लोगों का कहना है कि कुछ लोगों की मिली भगत से यहां पर सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है। मुत्तवली तहसीन शाहिद का कहना है कि इस मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री, डीएम और एसपी से...