भभुआ, नवम्बर 25 -- भभुआ। जिला औकाफ कमेटी की बैठक शहर के वार्ड 18 स्थित अंसार बिल्ला में हुई। अध्यक्षता जिला सदर नौशेर अली व संचालन सचिव रमजान अंसारी ने किया। केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी कब्रिस्तान, मस्जिद, इमामबाड़ा, मदरसा को उम्मीद पोर्टल पर 5 दिसम्बर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना है। वक्फ से संबंधित सभी कागजात को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्णय लिया गया। इससे संबंधित अगली बैठक 30 नवम्बर को गुलाम सरवर मददगार मुस्लिम मुसाफिरखाना भभुआ में की जाएगी। इस बैठक में असलम अंसारी, इकराम अली, इम्तियाज अंसारी, आरिफ अंसारी, लियाकत अंसारी, मुमताज अंसारी, शाह आलम अंसारी, रोशन आरा, मासूक खान, अफसार खान आदि लोगों ने भाग लिया। दो वारंटी सहोदर भाई पकड़ाए, वाहन जांच चांद। स्थानीय थाने की पुलिस ने दो गैरजमानतीय वारंटी को पकड़ा है। पुलिस जद में आए वारंटि...