मधुबनी, मई 2 -- मधुबनी। वक्फ एक्ट के खिलाफ़ मधुबनी हवाई अड्डा मैदान में तीन मई को आयोजित होने वाली जनसभा को लेकर दारुल उलूम अनवारे रज़ा, सुन्नी मरकजी जामा मस्जिद बड़ा बाजार में अंजुमन इत्तेहादे ए मिल्लत की ओर से एक अहम बैठक हुई। बैठक की सदारत जनरल सेक्रेटरी, एदार-ए-शरिया, मधुबनी, मौलाना जमीरुद्दीन ने की, जबकि सरपरस्ती डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने की। बैठक में काजी ए शहर मुफ्ती उवैस रजवी ने कहा कि शांतिपूर्ण जुलूस सुबह 10 बजे बड़ा बाजार मस्जिद चौक से निकलकर एयरपोर्ट मैदान में जनसभा में तब्दील होगी। अमानुल्लाह खान ने अपील की कि एहतेजाज जिला प्रशासन के तय उसूलों के तहत होगा और किसी राहगीर को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। बैठक में शहर के कई उलेमा, इमाम व सियासी रहनुमा मौजूद रहे। इसके लिए शुक्रवार को जिले की हर मस्जिद में ऐलान कर ज्यादा से ज्यादा ...