बेगुसराय, मई 5 -- नावकोठी। वक्फ अधिनियम को वापस लेने को लेकर जारी मुस्लिम संगठनों के आंदोलन के दौरान सोमवार को हसनपुर बागर से रैली निकाली गयी। इस रैली में राष्ट्रीय जनता दल,कांग्रेस,माले,सीपीआई सीपीएम सहित विभिन्न जाति धर्म से जुड़े बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इसका नेतृत्व जमीयत ए उलेमा हिंद के नावकोठी शाखा ने किया था। यह रैली हसनपुर बागर से लेकर थाना चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय में संपन्न हुई। रैली में मो नसीम रब्बानी,मो अमजद, मो इकबाल,मो नाजिम,हाफिज सलीमुल्लाह, मो इसराफिल,मो अयूब,मो अब्दुल, मो. ऐनूल, मो. अकरम आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...