फरीदाबाद, फरवरी 15 -- फरीदाबाद। बल्लभगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत बाउंसरों पर 2200 सौ रुपये नहीं देने पर एक मरीज के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने अस्पताल में भर्ती वकील को कमरे में बंदकर उन्हें लाठी-डंडों से पीटा। धारदार हथियार से हमला किया गया। इससे नाराज बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को वर्क सस्पेंड रखा। साथ ही सेक्टर-12 जिला अदालत में प्रदर्शन कर अस्पताल प्रबंधन पर भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस के अनुसार मरीज की पहचान सेक्टर-62 निवासी नीरज लोहिया के रूप में हुई। वह पेशे से अधिवक्ता हैं। शिकायत में नीरज लोहिया बताया है कि उन्हें पिछले कई दिनों से बुखार व खांसी थी। इससे चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी। 10 फरवरी को वह इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती हो गए। 13 फरवरी को उन्हें अस्पताल से ...