लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 27 -- शहर में दिनदहाड़े वकील पर जानलेवा हमले और लूट का मामला सामने आया है। शहर के मोहल्ला तीर्थ निवासी पीड़ित अशोक कुमार शुक्ला पुत्र चेतराम शुक्ला ने कोतवाली में तहरीर देकर कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित वकील के अनुसार वह शुक्रवार शाम करीब 4:45 बजे तहसील से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सब्जी मंडी गोला के पास वाल्मीकि पार्क के सामने रवि गुप्ता उर्फ मोन्टी, उसका भाई विजय प्रकाश गुप्ता और तीन अज्ञात व्यक्ति उसके पास पहुंचे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में अशोक कुमार शुक्ला के हाथ में चोटें आई हैं। आरोप है कि हमलावरों ने उसकी बाइक भी तोड़ दी और उसके पास रखे बैनामे के 1 लाख 20 हजार रुपये छीन लिए गए। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी फाड़ दिए गए। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ लूट व हत्या के प्रया...