गौरीगंज, नवम्बर 19 -- अमेठी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने जिले के अमेठी विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रदेश सचिव वकील खान को एसआईआर पीडीए प्रहरी नियुक्त किया है। वहीं जगदीशपुर विधानसभा से उदय प्रताप सिंह की नियुक्ति की गई है। वकील खान व उदय प्रताप की नियुक्ति पर सपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है। वकील खान ने बताया कि वह संगठन द्वारा द गई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। एक-एक वोट की गहनता से जांच करके पूरी रिपोर्ट पार्टी कार्यालय लखनऊ को प्रेषित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...