लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, संवाददाता जिला कारागार से वकील के कपड़ों में बुधवार को पेशी पर आया बंदी मो. जैद बुधवार दोपहर पेशाब के बहाने फरार हो गया। घंटों खोजबीन के बाद भी जब बंदी नहीं मिला तो कचहरी के लॉकअप प्रभारी ने अभिरक्षा में तैनात दो हेड कांस्टेबल और बंदी के खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मो. जैद हुसैनगंज थाने से दहेज प्रताड़ना के मामले में वर्ष 2020 से जिला कारागार में बंद था। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी के मुताबिक जैद सफेद शर्ट और काली पैंट में (अधिवक्ता की ड्रेस में) पेशी पर आया था। एसीजेएम प्रथम कोर्ट में उसकी पेशी थी। हेड कॉंस्टेबल मुकीम और फरीद दोनों उसे पेशी पर लेकर जा रहे थे। इस बीच उसने पेशाब का बहाना किया और फिर परिसर में टहल रहे अधिवक्ताओं के बीच से फरार हो गया। अभिरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल घंटों कचहरी ...