बरेली, जुलाई 9 -- आंवला। तहसील के पास खड़ा सूखा नीम का पेड़ बुधवार को अचानक गिर गया। जिससे एक वकील के चेंबर की छत को तोड़ती हुई अंदर गिरी। इससे वकील का बेटा बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद सूचना पर पहुंचे एक वन दरोगा से कहासुनी भी हुई। पेड़ लगभग सौ साल से अधिक पुराना बताया गया, काफी समय पहले सूख चुका है। इसके गिरने की आशंका जताते हुए अधिवक्ताओं ने कई बार शिकायतें भी की। बुधवार दोपहर एक बजे बूंदाबांदी के चलते यह पेड़ गिर गया। इससे दो चेंबर छतिग्रस्त हो गये। वहां अफरा तफरी मच गई। पेड़ का एक बड़ा हिस्सा छत तोड़ते हुए राजेश सक्सेना एडवोकेट के चेम्बर में गिरा, जिससे वहां बैठा उनका दिव्यांग बेटा प्रदीप घायल हो गया। बाद में वहां तमाम भीड़ एकत्र हो गई। वन दरोगा ने लगाया पीटने का आरोप, दी तहरीर एक वन दरोगा ने पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है...