सीतापुर, अक्टूबर 7 -- मिश्रिख। कोतवाली क्षेत्र में वकील के घर में आधा दर्जन चोरों ने धावा बोलकर आधा दर्जन से अधिक चोरों ने 25 हजार की नगदी सहित मोबाइल कर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। पीड़ित में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। जानकारी के तहसील मिश्रिख के वकील छावन निवासी मनोज कुमार अवस्थी के घर में आधा दर्जन चोरों ने धावा बोल दिया। चोर एंड्राइड मोबाइल और पैंट की जेब में रखी 25 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। मिश्रिख कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...