प्रयागराज, अप्रैल 14 -- प्रयागराज। धूमनगंज थानाक्षेत्र में दो हमलावरों ने वकील के घर पर पथराव के साथ हवाई फायरिंग की। पीड़ित ने नवील अहमद और मुन्ना के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में नामजद एफआईआर कराई है। धूमनगंज के हरवारा निवासी हर्ष यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका छोटा भाई गौरव यादव घर से किसी काम से बाहर निकला हुआ था। आरोप है कि मोहल्ले के ही नवील अहमद और मुन्ना ने पीड़ित के भाई के साथ गालीगलौज करते हुए रंगदारी की मांग की। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर चले गए। 11 अप्रैल की रात दोनों आरोपी अपने अज्ञात साथियों के घर पहुंचे और गाली देते हुए पथराव कर दिया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने हवाई फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर धूमनगंज पुलिस ने आरोपियों क...