उन्नाव, अप्रैल 18 -- मोहान। हसनगंज ब्लाक क्षेत्र के अमोंइया गांव निवासी अधिवक्ता प्रदीप सिंह की बेटी शिखा सिंह का इलाहाबाद हाईकोर्ट में जूनियर असिस्टेंट पद पर चयन हुआ है। चयन होने की जानकारी मिलते ही माता पुष्पा सिंह सहित अन्य परिजनो में खुशी की लहर है। पिता प्रदीप सिंह ने बताया कि बेटी ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद वह लखनऊ में रहकर तैयारी कर रही थी। जूनियर असिस्टेंट पद पर चयन होने पर पिता प्रदीप सिंह को अधिवक्ता कुलदीप, केडी सिंह, अनूप, विजय, सुनील आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...