लखनऊ, जनवरी 8 -- लखनऊ, संवाददाता। विभूतिखंड इलाके में बाइक सवार बेखौफ लुटेरों ने एक नामचीन होटल के सामने हाईकोर्ट अधिवक्ता पर झपट्टा मार कर उनका आईफोन लूट लिया और भाग निकले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीतापुर रोड प्रियदर्शनी कॉलोनी निवासी हाईकोर्ट अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव के मुताबिक 14 दिसंबर को एक होटल के सामने खड़े होकर दोस्त को फोन कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और चलती बाइक से झपट्टा मार कर उनका आईफोन छीन लिया। जब तक वह कुछ समझ पाए, तब तक बदमाश भाग निकले। उन्होंने पर फौरन पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...