बदायूं, दिसम्बर 21 -- दातागंज। दातागंज बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं प्रत्याशी सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश शिव कुमार गौड़ ने शनिवार को अपने पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने अधिवक्ताओं से प्रथम वरीयता में वोट देने का आग्रह किया। तहसील बार के पूर्व महासचिव अजय कुमार गुप्ता ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। शिव कुमार गौड़ ने कहा की बार काउंसिल के चुनाव में अधिकांश प्रत्याशी जिला एवं हाईकोर्ट के हैं एवं मैं एक अकेला प्रत्याशी हूं जो तहसील खुर्जा का हूं। मोहम्मद इसहाक, मोहम्मद रऊफ, दिनेश सक्सेना, धर्मेंद्र पाल सिंह, राजेंद्र कुमार, वेद प्रकाश यादव, दिनेश शर्मा, अजीत सिंह, संदीप सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...