गुमला, अक्टूबर 13 -- गुमला, संवाददाता। न्यायालय में काम काज अब पूरी तरह से पेपरलेस होने जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुवचंद्र मिश्र ने ई-कोर्ट्स पर आयोजित अधिवक्ता और अधिवक्ता लिपिक की कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल केस मैनेजमेंट सिस्टम और अन्य आईटी उपकरणों के उपयोग से न्यायिक कार्य में पारदर्शिता, सुलभता और गति आएगी। उन्होनें कहा कि आने वाले दिनों में सभी केस रिकॉर्ड्स, याचिकाएं और आदेश इलेक्ट्रॉनिक फाइल प्रणाली में उपलब्ध होंगे। जिससे दस्तावेज साझा करना और आदेशों को एकीकृत प्लेटफार्म पर देखना संभव होगा। इसका उद्देश्य न्याय व्यवस्था को सामान्य नागरिकों तक सुलभ बनाना और सुदूर क्षेत्रों में रहने वालों के लिए न्याय सुनिश्चित करना है।कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर राकेश ...