मुरादाबाद, दिसम्बर 7 -- कटघर थाना क्षेत्र के विवेक कुमार ने तीन अधिवक्ताओं पर 23 लाख रुपये की ठगी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और फर्जी मुकदमा दाखिल कराने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायत दी। शिकायत पर पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसएसपी सतपाल अंतिल को दिए गए शिकायत पत्र में विवेक कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद का बहाना बनाकर अधिवक्ता प्रशांत शर्मा और उनके पिता सुनील विहारी शर्मा ने उनके भांजे हर्षित शर्मा तथा उसकी पत्नी संजना कश्यप के नाम पर विभिन्न मुकदमों, एप्लीकेशन, सिविल दावे और हाईकोर्ट कार्रवाई के नाम पर लगभग 23 लाख रुपये वसूले। आरोप है कि वकीलों ने दावा किया कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, जहां और खर्च की जरूरत है। विवेक ने बताया कि जब उसने मुकदमे से जुड़े दस्तावेज मांगे तो टाला जाता र...