बरेली, नवम्बर 21 -- बरेली, विधि संवाददाता। अधिवक्ता पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर कचहरी के वकीलों ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर जूलुस निकाला और डीआईजी को ज्ञापन सौंपा। 18 नवंबर 2025 को बार प्रांगण में बाइक खड़ी करने को लेकर अधिवक्ता शकील हुसैन से तीन लोगों ने मारपीट की थी। बचाने पहुंचे एक दलित अधिवक्ता को आरोपियों ने जातिसूचक गालियां देकर जानलेवा हमला किया था। अधिवक्ता शकील हुसैन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमला और एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। वहीं पुलिस ने अधिवक्ताओं के खिलाफ भी क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शुक्रवार अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर न्यायिक कामकाज का बहिष्कार कर दिया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज हरित की अध्यक्षता में आम सभा हुई। सभा का संचालन ...