प्रयागराज, जून 13 -- रोड किनारे चैंबर तोड़े जाने के विरोध में अधिवक्ताओं का आंदोलन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। दोपहर 12:30 बजे सड़क पर बैरिकेडिंग कर आवागमन रोक दिया। बैरिकेडिंग के पास कबाड़ में फिर आग लगाई गई। मार्ग पर बैरिकेडिंग होते ही विकास भवन के सुरक्षाकर्मियों ने मुख्य द्वार बंद कर दिया। कलक्ट्रेट का गेट भी बंद कर दिया गया। विकास भवन और कोषागार के बीच खड़े लोग तनाव बढ़ने की संभावना को भांपकर हट गए। कुछ मिनट में कलक्ट्रेट के सामने मार्ग पूरी तरह खाली हो गया। इसकी जानकारी होने पर फोर्स पहुंची। कुछ मिनट में एकबार फिर पूरा मार्ग छावनी में तब्दील हो गया। मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध था। बैरिकेडिंग के कारण लोग वाहन लेकर लौट रहे थे। लोगों की परेशानी को देखते हुए कई अधिवक्ताओं ने बैरिकेडिंग करने वाले साथियों से बात की। बातचीत के बाद बैरिक...