बरेली, सितम्बर 13 -- फरीदपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। उन्होंने भ्रष्टाचार रोके जाने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वकीलों ने एसडीएम को 7 दिन का अल्टीमेटम देकर तहसील को भ्रष्टाचार मुक्त किए जाने की मांग की। दो दिन पहले फरीदपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल कुमार शुक्ला ने वकीलों की आपातकालीन बैठक बुलाकर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला लिया था। शुक्रवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल कुमार शुक्ला और सचिव विजयपाल सिंह यादव अधिवक्ता साथियों के साथ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया। उन्होंने कहा कि रिश्वतखोरी की वजह से दाखिल खारिज नहीं किए जा रहे हैं। शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण पर 500 रुपये की रिश्वत ली ...