नोएडा, मार्च 20 -- पुलिस कार्रवाई के विरोध में हड़ताल पर रहे अधिवक्ताजिला न्यायालय में तीसरे दिन कामकाज ठप रहा ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय के वकीलों की हड़ताल तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। पुलिस के विरोध में वकीलों ने डीसीपी कार्यालय का घेराव किया। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस पर एक वकील के पिता को मारपीट के मुकदमे में जबरन फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया। डीसीपी के आश्वासन के बाद वकील शांत हुए। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी एडवोकेट ने बताया कि सेक्टर पी-4 में आरडब्ल्यूए के दो गुटों के बीच विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते पिछले दिनों दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इस मारपीट में सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस द्वारा उनके एक साथी अधिवक्ता के घर दबिश दी जा रही है। अधिवक्ता के पिता को इस केस में जबरन फंसाने की कोशिश ...