आजमगढ़, फरवरी 22 -- आजमगढ़, संवाददाता। अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में जिले के अधिवक्ता शुक्रवार को तीसरे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। बांह में काली पट्टी बांधकर कचहरी परिसर से नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां विरोध-प्रदर्शन किया। दीवानी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता एडवोकेट एमेंडमेंट बिल के विरोध में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। नाराज अधिवक्ता शासन विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में बांह पर काली पट्टी बांधकर कलक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचे। कलक्ट्रेट पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए। इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने और संचालन संघ के मंत्...