रामपुर, दिसम्बर 30 -- एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए वकीलों ने जुलूस निकाला और नारेबाजी की। इसके बाद तहसील में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन भेजा। सारे अधिवक्ता विरोधस्वरूप तीन दिन तक न्यायिक कार्य भी नहीं करेंगे। सोमवार दोपहर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरीक सिंह चौहान की अध्यक्षता में सारे अधिवक्ताओं ने बैठक की और तीन दिन तक न्यायिक कार्य बंद रखने की घोषणा कर दी। इसके बाद सभी वकील जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील में दाखिल हुए। फिर उन्होंने तहसील में भी प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित अपना ज्ञापन स्टेनो दिनेश कुमार को सौंपा। बार अध्यक्ष चौहान ने बताया कि तहसील में दोनों उप जिलाधिकारी न्यायालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। एसडीएम प्रशासनिक व एसडीएम न्यायिक, कोई भी कार्य बिना सुविधा शुल्क के नहीं कर रहे हैं। अव...