नोएडा, सितम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। दादरी में चल रही वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। तहसील दादरी से सब रजिस्ट्रार कार्यालय को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थानांतरण किए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं और किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला। वकीलों का कहना है कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय का स्थानांतरण रद्द न किया जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। दादरी तहसील स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय में गुरुवार को चौथे दिन भी अधिवक्ता और किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए तहसील गेट पर पहुंचे। तहसील गेट से जीटी रोड पर मुख्य तिराहा और रेलवे रोड होते हुए तहसील परिसर पहुंचे। सब रजिस्ट्रार कार्यालय का ग्रेनो वेस्ट में स्थानांतरण किए जाने की वि...