नोएडा, नवम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय बार एसोसिएशन का चुनाव तय समय पर कराने की मांग को लेकर संभावित प्रत्याशी व अधिवक्ताओं का बुधवार को दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। वकीलों ने गुरुवार को भी धरना जारी रखने और कार्यकारिणी का पुतला फूंकने की घोषणा की है। आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट मनोज भाटी बोड़ाकी ने बताया कि गुरुवार को वकीलों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान वकीलों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस बीच सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गुरुवार को सभी वकील अधिवक्ता चौक पर इकट्ठा होंगे। इसके बाद कार्यकारिणी का पुतला फूंककर विरोध प्रकट करेंगे। इस दौरान वकील पैदल मार्च कर सभी अधिवक्ताओं से संपर्क करते हुए धरना स्थल पर पहुंचेंगे। वकीलों ने चेतावनी दी है कि जब तक चुनाव को लेकर घोषणा नहीं की ...