रिषिकेष, सितम्बर 17 -- काशीपुर में हुई क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चौदहबीघा की वंशिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वंशिका ने 200 मीटर दौड़ में कांस्य, 80 मीटर बाधा दौड़ में रजत और 400 मीटर रिले रेस में स्वर्ण पदक जीता। बुधवार को चौदहबीघा स्थित जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें प्रधानाचार्य रजनी रावत ने कक्षा 9 बी की छात्रा वंशिका को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बीते रोज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज काशीपुर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तराखंड द्वारा क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 आयोजित की गई। इसमें वंशिका ने 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक, 80 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक और 400 मीटर रिले दौड़ में स्...