गुड़गांव, अक्टूबर 2 -- गुरुग्राम। राजस्थान श्रीगंगानगर में खेली गई सीबीएसई राष्ट्रीय जूड़ो प्रतियोगिता में गुरुग्राम की खिलाड़ी वंशिका तंवर ने रजत पदक जीता है। जूड़ो कोच महेंद्र कुमार ने बताया कि वंशिका तंवर ने अंदर 17 आयु वर्ग के 48 किलोग्राम में खेल रही थी और रजत पदक हासिल किया। फाइनल मुकाबले में वंशिका को करीबी मुकाबले में 6-5 अंक से हार का सामना करना पड़ा। गुरुग्राम की इस खिलाड़ी का प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। वंशिका ने हर मुकाबला अच्छे अंक अंतर से जीतकर फाइनल के स्थान बनाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...