मुरादाबाद, अगस्त 24 -- पाल सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान समिति के अध्यक्ष मदन पाल ने कहा कि संविधान से पहले राजतंत्र था। राजसत्ता वंशबाद की आधारशिला थी, मगर संविधान ने लोकतंत्र के जरिए अपनी राजसत्ता अपने लिए स्वयं चलाने का अधिकार दिया। उन्होंने यह बातें रविवार को समिति की ओर से मनोहरपुर पूर्व पब्लिक विद्यालय में आयोजित चिंतन शिविर में कही। बोले कि, ऐसा करके व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए समाज में राजनीतिक समानता के साथ ही सामाजिक और आर्थिक गैर बराबरी को समाप्त करने की आधारशिला रखी गई। डॉ. तेजराम सिंह और उदयवीर सिंह ने भी संबोधित किया। डॉ. परम सिंह, वीर सिंह, डॉक्टर गजेंद्र सिंह धनगर, सतपाल सिंह, तेजपाल सिंह, राकेश पाल, ओमप्रकाश, मुनेंद्र पाल, गोतम पाल, हरनाम सिंह आदि ने अपने-अपने विचार रखे। गोष्ठी का संचालन समिति कोषाध्यक्ष संजय पाल ने कि...