मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- जिगना। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को क्षेत्र के गौरा गांव स्थित रामलीला मैदान में हिन्दू सम्मेलन हुआ। भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। कड़ाके की ठंड में भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। विहिप के राष्ट्रीय मंत्री अंबरीश ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि भारत माता की जय,वंदे मातरम बोलने वाले सभी हमारे भाई और परिवार के हैं। काशी प्रांत के संचालक पूर्व प्रधानाचार्य अंगराज सिंह ने भारत माता का चित्र व अंगवस्त्र भेंटकर अतिथियों का सम्मान किया। संयोजक इंद्र कुमार उर्फ डिंकू सिंह, सह संयोजक मंगला प्रसाद पांडेय ने आभार व्यक्त किया। संचालन प्रीतेश सिंह ने किया। हीरामणि दुबे, पूनम सिंह, स्वामीनाथ सिंह, राजधारी सिंह, माता प्रसाद सिंह, अमर बहादुर सिंह,...