भभुआ, नवम्बर 7 -- पेज तीन भभुआ। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा जारी पत्र के आलोक में कैमूर जिले में शुक्रवार को वंदे मातरम् सामूहिक गीत का आयोजन किया गया। डीएम सुनील कुमार के निर्देश पर यह कार्यक्रम जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर और सभी शिक्षण संस्थानों में आयोजित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा डीएम की अध्यक्षता में वन्दे मातरम् गायन सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित मुंडेश्वरी सभागार में किया गया। डीएम ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एकता और बलिदान के मूल्यों को उजागर करते हुए मातृभूमि के प्रति आभार व्यक्त करना है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, उप विकास युक्त, अपर समाहर्ता, ज़िला के सभी पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान दस मेडिकल टीम तैनात भभुआ। पीएम नरेन्द्र मोदी के का...