प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर जय शिवसेना की ओर से मुट्ठीगंज में पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में शामिल महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि वंदे मातरम सिर्फ गीत नहीं है, बल्कि भारत की आत्मा का स्वर है। जिसे गाकर देश के क्रांतिकारियों और महापुरुषों ने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया है। इस मौके पर जय शिवसेना के प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, राजेश केसरवानी, रजत सोनकर, रोशनी अग्रवाल, मीनू पांडेय, स्मृति श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...