हरिद्वार, नवम्बर 7 -- हरिद्वार संवाददाता। महिला विद्यालय डिग्री कालेज सतीकुंड कनखल में राज्य के स्थापना 25वीं वर्षगांठ पर इसकी प्रासंगिकता पर वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई गई। राज्य स्थापना के पक्ष में जाह्नवी, आदिका नन्दिनी त्यागी ने अपने विचार रखे, जबकि कावेरी, सजना और तन्नू ने विषक्ष में अपने तर्क दिए। इस के साथ ही वन्दे मातरम गीत का गायन किया गया। महाविद्यालय की सचिव डा. वीणा शास्त्री ने कहा कि वन्देमातरम ने स्वतन्त्रता आंदोलन में सेनानियों का उत्साहवर्द्धन किया। प्राचार्या प्रो. गीता जोशी ने कहा कि वन्देमातरम मात्र हमारा राष्ट्रगीत नहीं है, अपितु यह हर भारतीय की अन्तरात्मा की आवाज है। बताया कि उत्तराखण्ड निर्माण का स्वप्न अत्यन्त सुन्दर था, किन्तु व्यावहारिक समस्याएं आज भी उसी तरह विद्यमान है, जैसे स्थापना के समय थी। राज्य स्थापना को हम...