जहानाबाद, नवम्बर 7 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। प्रखंड के टेहटा स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यालय में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामूहिक रूप से छात्रों एवं शिक्षकों के द्वारा वंदे मातरम गीत वाद्य यंत्र के साथ गया गया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित कर्तव्य विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि वंदे मातरम गीत के द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन को गति मिली थी। वंदे मातरम के नारा के साथ हजारों देशभक्त शहीद हो गए। इस जीत के रचनाकार बंकिम चंद्र थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...