झांसी, दिसम्बर 17 -- शहीद स्मारक ट्रस्ट के बैनर तले वंदे मातरम विजय दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें वंदे मातरम् की 150वीं की वर्षगांठ उल्लास से मनाई गई। 269 मीडियम रेजिमेंट के करनल सुजीत कुमार का सम्मान किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर महेश श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट कर्नल सुमन सौरभ, मेजर डॉक्टर मलिक के अलावा 269 मीडियम रेजिमेंट के कई अधिकारी, जेसी ओज साहबान एवं बड़ी सेवारत सैनिक उपस्थित रहे। प्रारंभ में मोटर साइकिल से तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। नगर के अखंड हिंद फौज के कैडेट्स ने शहीद स्मारक पर परेड का अमर शहीदों को सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। करनल सुजीत कुमार साहब ने शहीद स्मारक ट्रस्ट को अपनी ओर से 11000 की अनुदान, राशि करनल अनिल कुमार को भेंट की। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक, मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी ...