गढ़वा, नवम्बर 11 -- मेराल, प्रतिनिधि। वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरा होने पर मंगलवार को डीएवी लीला वचन पब्लिक स्कूल लातदाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, मेराल विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, विद्यालय के निदेशक सुरेंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे। मौके पर वंदे मातरम् गीत के मूल गीत का सामूहिक गायन किया गया। उक्त अवसर पर स्कूल निदेशक सुरेंद्र ने स्कूल के बच्चों को बताया कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रगीत के 150 साल पूरे होने पर एक डाक टिकट और सिक्का जारी किया है। उन्होंने यह कार्यक्रम पूरे साल भर चलाने का निश्चय किया है। उन्होंने यह भी बताया कि रविंद्र नाथ टैगोर ने एक बार कहा था कि बंकिम चंद्र का आनंद मठ सिर्फ एक उपन्यास नहीं है यह स्वतंत्र भारत का एक सपना है l वहीं प्राचार्य...