रामपुर, नवम्बर 23 -- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरदार पटेल ने सरदार नाम को सार्थक कर दिया। कहा कि उस समय आजादी का महामंत्र था वंदे मातरम। इसके भी 150 वर्ष पूरे हुए हैं। कहा कि सरदार पटेल ने 565 रियासतों के एकसूत्र में पिरोया। वरना देश में जाने के लिए भी वीजा का जरूरत होती। इसलिए इस वंदे मातरम को भूलना नहीं है। बूथ लूटने वालों की नींद हुई हराम वोट चोरी पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने बिना नाम लिए सपा नेता पर तंज कसा। कहा कि बूथ लूटने वालों की नींद हराम हो गई है। भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे कार्य का ही परिणाम है कि अधिकांश राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है। बिहार चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाने वाले पार्टी के लोग ही एसआईआर के कार्य में बाधा डाल रहे हैं। अभी तो हमने झांकी दिखाई है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है केशव प्रसाद ...