औरंगाबाद, नवम्बर 15 -- नवीनगर एनपीजीसीएल बिजली परियोजना में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवानों ने शनिवार को वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। सभी जवानों ने संयुक्त रूप से इसमें भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी राघवेन्द्र सिंह ने किया। वंदे मातरम गायन में बल सदस्यों के बच्चों और महिलाओं ने भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप कमांडेंट राघवेन्द्र सिंह ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि वंदे मातरम सिर्फ गीत नहीं, बल्कि राष्ट्रीय भावना और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों और महिलाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का अवसर देते हैं। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...