बोकारो, नवम्बर 7 -- बोकारो। दि पेन्टिकॉस्टल असेंबली स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में वंदे मातरम् का एक सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने देशभक्ति और एकता की भावना के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। जबकि वर्ष 2025 इस राष्ट्र के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष है, क्योंकि इसी वर्ष राष्ट्रभावना के प्रतीक गीत वंदे मातरम की रचना को 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा सन् 1875 में रचित यह अमर गीत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राष्ट्रीय चेतना का आधार बना। इस अवसर को स्मरणीय बनाने के लिए देशभर में सार्वजनिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों में सामूहिक रूप से वंदे मातरम् के गायन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय ग...