बरेली, नवम्बर 10 -- बरेली। वंदे मातरम गीत के 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय की छात्राओं के साथ ऑनलाइन गूगल मीट में ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर चर्चा की गई। सभी को वंदे मातरम गाने के उद्देश्य पर भी चर्चा हुई। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिव्या यादव ने बताया कि वंदे मातरम भारत का राष्ट्रीय गीत है। बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा 1870 के दशक में रचित यह गीत मातृभूमि की स्तुति करती है और देश को एक देवी मां के रूप में दर्शाती है । इस अवसर पर एमए की छात्रा अंशिका सिंह ने भी वंदे मातरम के अर्थ को स्पष्ट बताया। एमए की छात्रा कल्पना राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...