धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद। बीसीसीएल ने पूरे देश के साथ वंदे मातरम की ऐतिहासिक 150वीं वर्षगांठ मनाने में गर्व महसूस किया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम को गति देने वाली यह कालातीत देशभक्तिपूर्ण रचना आज भी दुनिया भर में हर भारतीय में गर्व और राष्ट्रवाद की गहरी भावना जगाती है। समारोह का नेतृत्व बीसीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल ने निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय सिंह की उपस्थिति में किया। बीसीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया, जो राष्ट्र निर्माण और सामूहिक देशभक्ति के प्रति संगठन की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...