पलामू, नवम्बर 8 -- पंडवा। पलामू जिले के पंडवा बाजार में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण हो जाने पर सामुहिक गायन हुआ। वंदे मातरम गायन में थाना प्रभारी अंचित कुमार, सब इंस्पेक्टर चिंटू कुमार, नवल किशोर सिंह, विजय मेहता, सअनि अनुज तिवारी, राजेश शर्मा, शंकर राम आदि पुलिसकर्मी शामिल हुए। वंदेमातरम् गायन में उपस्थित छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए सब इंस्पेक्टर चिंटू कुमार ने कहा कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम हमारी स्वतंत्रता संग्राम की वीर गाथा का प्रत्यक्ष साक्षी रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...