दरभंगा, नवम्बर 8 -- दरभंगा, एक प्रतिनिधि। वंदे मातरम का अर्थ केवल नमन नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति समर्पण का सजीव प्रतीक है, जो हमें यह सिखाता है कि भारत की शक्ति उसकी विविधता, संस्कृति और एकता में निहित है। ये बातें वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार ने राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र, दरभंगा में आयोजित समारोह में कही। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निर्देशानुसार शुक्रवार को संस्थान में सामूहिक वंदे मातरम गायन तथा देशभक्ति गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य भारत के राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के योगदान का स्मरण करना और इस गीत में निहित एकता, त्याग, देशभक्ति एवं राष्ट्रनिष्ठा के मूल्यों का पुन: जागरण करना था। अगले एक ...