प्रयागराज, अगस्त 12 -- प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली गई। हनुमान मंदिर चौराहा, सिविल लाइंस से निकली यात्रा में छह-यूपी बटालियन गर्ल्स विंग, रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन, ज्वाला देवी शिशु मंदिर बालिका इंटर कॉलेज व एनसीसी कैडेट हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम् का उद्घोष करते हुए निकले। आगे-आगे डीजे की धुन पर बजते विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा से रास्तेभर हर कोई मंत्रमुग्ध होता रहा। यात्रा हनुमान मंदिर चौराहा, नाजरेथ अस्पताल, हिन्दू हॉस्टल होते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क पर पहुंचकर समाप्त हुई। छात्र-छात्राएं यात्रा मार्गों पर तिरंगा लहराते हुए चल रहे थे। यात्रा को व्यवस्थित करने में केंद्र के सहायक निद...