दुमका, नवम्बर 7 -- दुमका। दुमका के खूंटा बांध में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर 200 एनसीसी कैडेट्स ने अपनी दमकती वर्दियों में गर्व से भाग लिया। इसके साथ ही लाल बहादुर शास्त्री मिडिल स्कूल, खूंटा बांध, दुमका के 50 छात्र-छात्राओं ने भी इस ऐतिहासिक आयोजन में सक्रिय रूप से सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल कुमार ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 'वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की आत्मा और स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...