हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- हल्द्वानी। मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने बताया कि 7 नवम्बर शुक्रवार को 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, मेडिकल कॉलेजों, संस्कृत विद्यालयों व महाविद्यालयों में सामूहिक गायन होगा। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे आयोजित होगा। इसमें कुलपति, प्राचार्य, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं सक्रिय रूप से भाग लेंगे। जिले के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी व निगम कार्यालयों में भी वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...