रिषिकेष, नवम्बर 7 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में राष्ट्रगीत वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिम चंद्र चटर्जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शुक्रवार को बैराज मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में राष्ट्रगीत वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिम चंद्र चटर्जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान, एकता और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है। इस गीत ने देश की आज़ादी के आंदोलन में अमिट ऊर्जा का संचार किया। इस दौरान शिशु मंदिर के नन्हे विद्यार्थियों एवं भारतीय जनता पार्टी के क...