गिरडीह, नवम्बर 9 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड कॉलेज डुमरी में शनिवार को प्राचार्य डा सुजीत कुमार माथुर की अध्यक्षता तथा एनसीसी पदाधिकारी प्रो. राजेश प्रसाद के नेतृत्व में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर एनसीसी इकाई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन्दे मातरम् गीत का गायन किया गया तथा एनसीसी कैडेट्स के बीच इसी विषय पर क्विज प्रतियोगिता करायी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि वन्दे मातरम् गीत देश वासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। स्वतंत्रता आंदोलन के समय वन्दे मातरम् क्रांतिकारियों का मूल मंत्र था। कार्यक्रम को प्रो. घनश्याम यादव, डा. बद्री नारायण प्रसाद, प्रो. तालेश्वर नायक, प्रो. मनोज कुमार सिंह, प्रो. रवींद्र कुमार सिंह, प्रो. शंकर ठाकुर शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. उमाशंकर राय, प्रो. मनोज ...